Today Breaking News

अब इंटरसिटी एक्सप्रेस में लीजिए एसी का मजा, यात्रियों को सुविधा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. भारतीय रेलवे लगातार यात्री सुविधाओं को लेकर बेहद गंभीर है। इसके चलते स्टेशन, प्लेटफार्म और ट्रेनों नित नए बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में अब कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की तीन ट्रेनों में अब यात्री एसी का भी मजा ले सकेंगे। रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इनमें सामान्य श्रेणी का एक कोच हटाकर तृतीय श्रेणी का एसी कोच लगाया गया है। इन ट्रेनों में इससे पहले एसी कोच नहीं थे।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. शिवम शर्मा ने बताया कि यात्रियों की मांग पर यह व्यवस्था की गई है। 23 मार्च से यह व्यवस्था शुरू होगी। गौरतलब हो कि अभी इंटरसिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के 12 और एसएलआर के दो कोच लगे होते थे। बदलाव के बाद सामान्य श्रेणी के 11, एसी तृतीय श्रेणी का एक और एसएलएस श्रेणी के दो कोच होंगे।

इन ट्रेनों में होगा एसी कोच

-कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14124) में 23 मार्च से एसी कोच लगेगा। वापसी में प्रतापगढ़ से ट्रेन संख्या 14123 में 24 मार्च से एक एसी कोच जोड़ा जाएगा ।

-(14110/14109) कानपुर-चित्रकूटधाम इंटरसिटी एक्सप्रेस में 24 मार्च से एसी कोच जोड़ा जाएगा।

-(14101/14102) कानपुर-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस में 25 मार्च से एसी कोच लगाया जाएगा।

'