Today Breaking News

सैदपुर रेलवे स्टेशन पर 4 साल से बंद है आरक्षित टिकट बुकिंग, यात्री परेशान - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर (Ghazipur) जिले के सैदपुर रेलवे स्टेशन (saidpur railway station) पर करीब चार वर्षों से आरक्षित टिकटों की बुकिग बंद होने से सैदपुर (saidpur) नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। 

सैदपुर रेलवे स्टेशन (saidpur railway station)

आरक्षित टिकटों की बुकिग के लिए लोगों को तीन किमी दूर औड़िहार जंक्शन पर जाना पड़ता है। वहां काफी भीड़ होने से लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता है।

गाजीपुर जिले (ghazipur district) के पूर्व सांसद व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने अपने कार्यकाल के दौरान सैदपुर रेलवे स्टेशन (saidpur railway station) का सुंदरीकरण कराने के साथ ही आरक्षित टिकट काउंटर खुलवाया था। बकायदा यहां आरक्षित टिकटों की बुकिग होती थी लेकिन करीब चार वर्षों से यहां आरक्षित टिकटों की बुकिग बंद कर दी गई है। 

सैदपुर (saidpur) नगर के निवासी तैय्यब, सुधीर, इमरान समेत अन्य लोगों का कहना है कि यहां आरक्षित टिकटों की बुकिग फिर से शुरू हो जाती तो आम जनता को काफी सहूलियत होती। स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यहां आरक्षित टिकटों की बुकिग नहीं होती है।

'