Today Breaking News

Ghazipur News: अराजकता का माहौल पैदा कर रहे भाजपा के लोग - विधायक ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। यह आरोप जमानियां के विधायक और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी भोलानाथ शुक्ल पर बेजा दबाव और प्रलोभन देकर उनका पर्चा वापस करा दिया है। भाजपा की इस नापाक हरकत से उनका अलोकतांत्रिक और घिनौना चेहरा जनता के सामने पूरी तरह से नंगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने इतना ही नहीं पार्टी की रणनीति के तहत पर्चा दाखिल करने वाले डमी कैंडिडेट मदन यादव का पर्चा वापस कराने के लिए उन पर दबाव बनाने के लिए उनके गांव अंधियरा में पहुंचकर जिला प्रशासन ग्रामवासियों और उनके परिजनों को प्रताड़ित कर रही है। उन पर दबाव बनाने के लिए एस डी एम जमानियां जेसीबी मशीन लेकर उनके और गांव के अन्य लोगों का मकान गिराने की धमकी दे रहे हैं । समाजवादी पार्टी भाजपा की इस नापाक हरकत और दमनात्मक कार्रवाई की घोर निन्दा करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं। यह सरकार पूरी तरह से गुंडई पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने अपनी दमनात्मक कार्रवाई नहीं रोकी तो जिला ठप कर दिया जाएगा। यदि स्थिति बिगड़ी तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

अराजकता का माहौल पैदा कर रहे भाजपा के लोग

ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं।इनका लोकतंत्र और देश के संविधान में कोई विश्वास नहीं है। भाजपा हमेशा हेराफेरी, बेईमानी और बेजा दबाव बनाकर चुनाव जीतने का प्रयास करती रही है । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की इस घटिया कारवाई की शिकायत चुनाव आयोग से हम करेंगे। चेतावनी दी की यदि किसी की एक ईंट का भी नुक्सान हुआ तो समाजवादी पार्टी इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़कों पर उतरने का काम करेगी । यदि कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। मालूम हो कि एमएलसी सपा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद से ही सपाइयों में उबाल है।

'