Today Breaking News

अपने WhatsApp चैट्स को बुरी नजर से बचाएं, ऐसे करें लॉक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. WhatsApp अपने यूजर्स को कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स ऑफर करता है। इसमें 2-स्टेप वेरिफिकेशन, मैसेज एन्क्रिप्शन और डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर्स शामिल हैं। ऐसा ही एक और फीचर है WhatsApp लॉक। इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स करते हैं। ये फीचर फेशियल रिकॉग्निशन या फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए वॉट्सऐप ऐप को लॉक करता है। ऐसे में बिना इस इस लॉक को ओपन किए कोई आपके ऐप को एक्सेस नहीं कर सकता। 

ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। एक बार इसे इनेबल करने के बाद वॉट्सऐप को ओपन करने के लिए आपको फिंगरप्रिंट या फेस के जरूरत होगी। हालांकि, एक बात ये जरूर है कि वॉट्सऐप लॉक होने के बाद भी आप कॉल्स को आंसर कर सकते हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि आप अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन में कैसे वॉट्सऐप को लॉक कर सकते हैं। 

iOS

  • सबसे पहले आपको अपने Apple iPhone में वॉट्सऐप ऐप को ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद बॉटम राइट कॉर्नर से आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद Account पर जाना होगा। 
  • यहां ऑप्शन्स से आपको Privacy पर टैप करना होगा। 
  • इसके आपको स्क्रोल कर नीचे आना होगा और स्क्रीन लॉक पर टैप करना होगा। 
  • यहां आपको टॉगल को ऑन करना होगा। जैसे ही एक बार आप इसे इनेबल करेंगे। आपको या तो फेस ID या पिन का इस्तेमाल करना होगा। इसी का इस्तेमाल बाद में आप अपने वॉट्सऐप ऐप को ओपन करने के लिए कर सकेंगे। 

Android

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ऐप को ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट आइकन पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद मेन्यू से सेटिंग में जाना होगा। 
  • इसके बाद सेटिंग से अकाउंट में टैप करना होगा। 
  • फिर यहां से प्राइवेसी में टैप करना होगा। 
  • इसके बाद स्क्रोल कर नीचे आना होगा और फिंगरप्रिंट लॉक पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद फिंगरप्रिंट सें अनलॉक करने के लिए टॉगल को इनेबल करना होगा। 

'