Today Breaking News

22 वर्ष से फरार अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद (kasimabad) में अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में कासिमाबाद और आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर जनपद वाराणसी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मार्जिन मनी रेड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का ऋण वितरण हड़पने के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

कासिमाबाद थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि, अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर 22 वर्षों से वांछित दुर्गेश कुमार पांडे को पुलिस ने धर दबोचा।

उन्होंने बताया मार्जिन मनी रेड योजना के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया था, जिसमें लाभार्थियों को न देकर हड़प लेने के संबंध में विभिन्न धाराओं में वांछित अभियुक्त दुर्गेश कुमार पांडे को कोतवाली जनपद गाजीपुर 9/10/ 2000 को पंजीकृत किया गया था।

इस अभियुक्त के 22 वर्षों से पुलिस छानबीन कर रही थी, गिरफ्तार नहीं हो पा रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्त दुर्गेश कुमार पांडे पुत्र लल्लन पांडे निवासी सोनबरसा थाना कासिमाबाद बताया। गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।

 
 '