Today Breaking News

नाबालिग से दोगुना उम्र की शादीशुदा प्रेमिका आधी रात में किशोर को लेकर फरार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर, जौनपुर जिले में प्रेमी के घर दो दिन से डटी प्रेमिका आखिरकार दो बजे रात को अपने ना‍बालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई। परिजनों के अनुसार माता-पिता ने ही दबाव बनाया तो दोनों शुक्रवार को दो बजे रात में अपना घर छोड़ कर नई दुनिया बसाने चल दिए। परिजनों के अनुसार प्रेमिका तीन बच्चों की मां थी और प्रेमी नाबालिक था। लड़के के पिता ने बताया कि 'प्यार हमारा अमर रहेगा' गीत गाते हुए दोनों घर से निकल गए।

सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव में अपने प्रेमी के घर पर दो दिन डटे रहने के बाद शुक्रवार की रात लगभग दो बजे अपने किशोरवय प्रेमी को लेकर चली गई। प्रेमी के माता और पिता दोनों ही विकलांग हैं। दो दिन साथ रहने के दौरान युवती घर जाकर खाना बनाने सहित घर के काम काज करने में जुट गई थी। किशोर सहित उसके माता पिता को भी खिला रही थी। प्रेमी शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन आसपास सहित उसके परिजन प्रेमिका के अधिक उम्र का हवाला देते हुए शादी से इंकार कर रहे थे। युवक और युवती शादी करने की जिद कर रहे थे। परिजनों को यह मंजूर नही था। बात बनती न देख दोनों परेशान हो गए।

किशोर के पिता ने कहा कि अगर शादी करोगे तो सम्पति में हक से बेदखल कर दूंगा। इस पर प्रेमी -प्रेमिका ने कहा कि 'प्यार हमारा अमर रहेगा, देखेगा सारा जमाना'। इस गीत की जानकारी प्रेमी किशोर के पिता ने स्वयं लोगों को बताया। बताया कि प्रेमी और प्रेमिका कह रहे थे कि साल भर से हम प्रेमालाप कर रहे हैं। हमारे बीच प्रेम संबंध है। हम दोनों शादी करके यही रहेंगे। लेकिन, जब परिजनों ने दबाव बनाया तो रात दो बजे दोनों घर से परदेश के लिए रवाना हो गए। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

नेवढ़िया गांव के एक किशोर का मिसकाल ससुराल मडियाहू क्षेत्र में रह रही शादीशुदा तीन बच्चों की मां के मोबाइल पर चला गया। फिर क्या, दोनों का बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। प्रतिदिन बिना बात किए दोनों में बेचैनी रहने लगी। युवती का प्यार जब परवाना चढ़ा तो वह अपने ससुराल से निकल पड़ी और गुरुवार को शाम प्रेमी के घर आ धमकी। आकर युवक के घर वालो को प्यार होने की बात कहते हुए घर पर बैठ गयी। चर्चा आगे बढ़ी तो आसपास के लोग भी आ गए।

काफी रात तक बातचीत का सिलसिला चला, लेकिन लड़के के घर वाले शादी करने को लेकर तैयार नही हुए। युवती को वहीं रहने की जिद देखकर किशोर की मां उसे खाना-पीना देने लगी। युवती भी खाना-पीना बनाने के साथ युवक के माता-पिता की सेवा में लग गयी। दोनों चाहते थे कि घर वाले तैयार हो जाय हम लोग शादी कर लें। लेकिन घर वालों का विरोध देख शुक्रवार को रात दो बजे प्रेमिका को लेकर प्रेमी घर से चला गया। इस तरह दो बच्चों की मां और नाबालिक किशोर की यह प्रेम कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

'