Today Breaking News

जमानियां में विधायक ने रजवाहों और नहरों की स्थिति का लिया जायजा, लापरवाही पर जताई नाराजगी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में रजवाहों , माइनरों की टेल तक साफ सफाई और टेल तक पानी पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सिंह ने मुख्य रजवाहा, पोषक रजवाहा व माइनरों का स्थलीय निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने फुल्ली, दरौली, महम्मदपुर, शेरपुर, बरुईन, सेन्दुरा, उसिया, नईबजार, देवैथा, महली,गायघाट, रायपर, दाउदपुर, करमहरी सहित 46 माइनर , रजवाहा तथा मुख्य नहर में मौजूद शिल्ट व क्षतिग्रस्त पटरी को देख नाराजगी जाहिर की।

सिंचाई विभाग के मौके पर मौजूद एसडीओ फुलचन्द्र मौर्या व जेई लाल बहादुर राम को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को लेकर इस तरह की घोर लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि नहरों व माइनरों में मौजूद शिल्ट व कटान की वजह से टेल गुल तक पानी नहीं पहुंच रहा है।जिससे किसानों को अपने खेतों में बोई गई विभिन्न फसलों तक समय से सिंचाई करने में काफी परेशानी हो रहीं हैं।

विधायक ने कहा कि कई जगहों पर पुल-पुलिया व सर्पोटिंग वाल की आवश्यकता है जिससे नहर का कटान रूक सके। जिसके कारण किसान अपने खेतों पर पानी आसानी से पहुंचाने के साथ ही अच्छे मात्रा में उत्पाद कर , मंडियो व अन्य जगहों पर अपने खाद्यान्न ले जाकर बेहतर दामों पर बेच अच्छा मुनाफा कमा सकेंं, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

उन्होंने ने कहा कि विगत पाँच वर्षों तक नहरों का काम न होने के कारण क्षेत्रीय किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कहा कि सपा सरकार द्वारा पूर्व में प्रस्तावित कार्य भी आज तक पूरा नही हो पाया। सभी प्रस्तावित कार्यो को पूरा कराकर नहरों की स्थिति को ठीक कराया जायेगा ताकि किसानों की स्थिति मजबूत हो सके।

उक्त मौके पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, पूर्व प्रधान विवेक, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुशवाहा, पूर्व प्रधान असलम खाँ आदि लोग मौजूद रहे।

'