Today Breaking News

यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा पास होने के बाद क्या करें? आगे कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी? जानें

 गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली। यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा पास होने के बाद क्या करें? हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी की उम्मीद में कई परीक्षाएं देते हैं. केंद्र और विभिन्न राज्यों के स्तर पर अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होती हैं. सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए भी दोनों स्तरों पर परीक्षाएं होती हैं. यूपीटीईटी परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक की पात्रता हासिल की जाती है.

यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल 2022 को जारी किया जा चुका है. यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार updeled.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यूपीटीईटी परीक्षा दो स्तरों पर होती है- प्राइमरी शिक्षक भर्ती और अपर प्राइमरी शिक्षक भर्ती. जानिए सरकारी नौकरी के लिए यूपीटीईटी परीक्षा के बाद क्या करना होता है.

Super TET परीक्षा के जरिए होगी भर्ती

यूपीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए यूपी राज्य सरकार द्वारा निकाली जाने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद शिक्षकों की जो भर्तियां निकाली जाती हैं, उनकी चयन परीक्षा को Super TET कहा जाता है. इस परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल कर सकते हैं.

सुपर टीईटी एग्जाम पैटर्न

सुपर टीईटी परीक्षा भी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है. सुपर टीईटी एग्जाम पैटर्न (Super TET Exam Pattern) लिखित मोड का होका है. इसमें 150 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन यानी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय दिया जाता है. इसमें आमतौर पर 12वीं कक्षा के सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं.

'