Today Breaking News

वाराणसी में अवैध स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई में 12 वाहन सीज, 72 का किया चालान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस, नगर निगम और परिवहन विभाग अवैध स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई करने सड़क पर उतरी। चौकाघाट लकड़ी मंडी, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने, इंग्लिशिया लाइन, सिगरा और भेलूपुर क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण तथा अवैध तरीके पार्किंग करने पर कार्रवाई की। मौके पर 12 वाहनों को सीज करने के साथ 72 का चालान किया। कार्रवाई के दौरान चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास कुछ बस मालिकों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन एडीसीपी ने उन्हें डांटकर भगा दिया। कार्रवाई से अवैध स्टैंड संचालकों में अफरा-तरफी मच गई।

शहर को जाम से मुक्त कराने और अवैध तरीके से सड़क या सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्टैंड संचालित होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एडीसीपी (ट्रैफिक) के नेतृत्व में टीम चौकाघाट लकड़ी मंडी पहुंची। यातायात विभाग ने बसों का चालान शुरू किया तो बस चालक व मालिक हैरान हो गए। वह पूछने गए तो टीम ने एक लाइन में पूछा, यहां बस स्टैंड है, क्या जिला प्रशासन या अन्य किसी विभाग से अनुमति है लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे सके। भारी फोर्स देख बस मालिक अपने-अपने वाहनों को हटवाने लगे। इसके बाद टीम चौकाघाट से अंधरापुल, फिर कैंट रेलवे स्टेशन गई। यहां एक-एक दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ इंग्लिशिया लाइन पर गई। सिगरा और भेलूपुर क्षेत्र में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने अतिक्रमण हटाया।

सफेद पोश और दबंगों के स्टैंड

अवैध वाहन स्टैंड के चलते यातायात में होने वाली परेशानियों को देखते हुए योगी सरकार का डंडा अब अवैध पार्किंग स्टैंड पर चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक में 48 घंटे में प्रदेश से सभी अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने को कहा है। अवैध पार्किंग स्टैंड से कमाई गई संपत्ति जब्त करने तथा उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं, हाईवे किनारे और ढाबे पर अवैध तरीके से पार्किंग दिखाई पडऩे पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है। 

हाइवे पर कोई वाहन खड़ा दिखाई नहीं पड़े। सच्चाई यह है कि शहर के कई अवैध स्टैंड दबंग या सफेद पोश के हैं या उनके से जुड़े लोग हैं। शहर में कई स्टैंड ऐसे भी हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। कई स्टैंड पर वाहन स्वामियों से घंटे के हिसाब से वसूली की जाती है। इसको लेकी आए दिन विवाद होता है।

नगर निगम ने शहर में 19 स्थानों पर स्टैंड आवंटित किया है लेकिन उससे कहीं ज्यादा अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ सूची बनाई जा रही है। दोबारा स्टैंड संचालित होने पर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के लिए स्थानीय पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी।-दिनेश कुमार पुरी, एडीसीपी ट्रैफिक

'