गहमर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर पूर्व सैनिक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर रेलवे स्टेशन के पूरब तरफ पोल संख्या 681/18, 681/20 के बीच पट्टी परमा राय निवासी 40 वर्षीय पूर्व सैनिक बसंत कुमार सिंह पुत्र स्व. जय गोविंद सिंह की शनिवार की रात किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
इसकी जानकारी ग्रामीणों को रविवार की सुबह हुई, जिन्होंने स्टेशन मास्टर को बताया। इसके बाद सूचना पर दिलदारनगर जीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी ने इसकी सूचना परिजन को दी।
जहां पहुंचे बड़े भाई संतोष कुमार ने शव की शिनाख्त अपने छोटे भाई के रूप में की। उन्होंने बताया कि किसी नौकरी के लिए बरौनी जाने के लिए रात में करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन पकड़ने आये थे। यह कैसे ट्रेन की चपेट में आये इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इस संबंध में जीआरपी उपनिरीक्षण दिलदारनगर प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके कपड़े और डॉक्यूमेंट से पता चला कि यह गहमर गांव के निवासी हैं। इसी आधार पर परिजन को सूचना दी गयी। इस घटना को लेकर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा।