Today Breaking News

घोर लापरवाही में बिजली विभाग का जेई राघवेंद्र सिंह निलंबित, दर्ज होगा मुकदमा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिना सूचना के गायब रहने को घोर लापरवाही मानते हुए सोमवार को अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह ने विद्युत उपकेंद्र रौजा व लोटन ईमली के अवर अभियंता राघवेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित जेई खंड चतुर्थ के जमानियां कार्यालय से जुड़े रहेंगे। डीएम ने जांच कर उन पर एफआइआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है।

गाजीपुर शहर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रौजा व लोटन ईमली के अवर अभियंता राघवेंद्र के बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने के बाद छह घंटा बिजली गुल रही। रात करीब तीन बजे बिजली गुल होने के बाद उपभोक्ता जेई का फोन मिलाते रहे लेकिन उन्होंने फोन उठाने की जहमत नहीं की। इसके चलते लगभग आधा शहर अंधेरे में डूबा रहा। 

उपकेंद्र रौजा से जुड़े मुहल्लों में टेड़वा, चंद्रशेखरनगर कालोनी, खोवामंडी, सुजावलपुर, बरबरहना, तुलसिया का पुल, नुरुद्दीनपुरा, टाउनहाल, नवाबगंज, नखास, ढेड़ीबाजार, नबाब साहब का फाटक, रुहीमंडी सहित दर्जनों मुहल्ले अंधेरे में डुबे रहे। लोग रात तो किसी तरह से बीता लिए लेकिन सुबह पानी की किल्लत झेलनी पड़ी। सोमवार को अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की है।

 
 '