Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क से अतिक्रमण हटाएं, नहीं तो होगी कार्रवाई : एसडीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली परिसर में गुरुवार दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि दुकानदार तत्काल सड़क पर से अतिक्रमण हटाएं। सड़क से टीन शेड व अन्य अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाता है। इसके बाद प्रशासन अतिक्रमण हटवाएगा। कहा कि सड़क पर बस स्टैंड संचालित नहीं होगा।

सड़कों से होर्डिंग भी हटाया जाएगा। होर्डिंग के लिए जिला पंचायत से अनुमति लेनी होगी। अगर किसी दुकानदार की दुकान के सामने गुमटी रखी मिली या अतिक्रमण मिला तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि साप्ताहिक बंदी का हर हाल में पालन करना होगा। साप्ताहिक बंदी के दिन केवल मेडिकल स्टोर को छोड़ सभी दुकानें व माल बंद रहेंगे। 

नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जुर्माना भी लगाया जाएगा। कोतवाल देवेंद्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव, अविनाश मणि त्रिपाठी, रामविलास गुप्ता, संजीव सिंह, इरशाद अहमद, प्रमोद चौहान, सोनू गुप्ता, शिव जी गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, उत्तम गुप्ता, लल्लन वर्मा आदि मौजूद रहे।

'