Today Breaking News

यूपी रोडवेज के सेवानिवृत कर्मियों के लिए अच्छी खबर, संविदा पर भर्ती के नियम और शर्ते तय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मियों को संविदा पर भर्ती के लिए नियम व शर्ते तय कर दी गई हैं। चार अलग-अलग पदों पर संविदा वेतनमान के तहत भर्ती किए जाने पर सहमति बनी है। वेतनमान निर्धारित करने के लिए इन कर्मियों के पूर्व वेतनमान को आधार माना गया है। 

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह के मुताबिक सेवानिवृत्त नियमित कर्मियों को संविदा वेतनमान पर रखने की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए सभी क्षेत्रों को संविदा पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। खाली पदों की संख्या के अनुरूप ही संविदा की भर्ती होगी।

सेवानिवृत्त कर्मी कहीं से भी कर सकते हैं आवेदनः चार विभिन्न पदों पर सेवानिवृत हो चुके नियमित कर्मी अपने क्षेत्र में आवेदन कर सकते है। क्षेत्रीय अधिकारी आवश्यकतानुसार प्रार्थना पत्र पर निर्णय लेंगे। खास बात यह हैं कि नौकरी को इच्छुक सेवानिवृत कर्मी किसी भी डिपो में अपना आवेदन कर सकते है। 

पदनाम वेतनमान प्रतिमाह वेतन 

लिपिकीय संवर्ग 2,000 से अधिक 14,900

लिपिकीय संवर्ग 2,400 से कम 12,400

चालक-परिचालक 1,900 से कम 12,400

लेखा संवर्ग 4,200 ग्रेड पे 18,000

 
 '