जीआरपी और आरपीएफ ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर किया माक ड्रिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त से अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर माक ड्रिल किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर बैग में मिले बम को डिफ्यूज किया गया। करीब 10 मिनट तक चली इस कार्रवाई के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री सहम गए। कुछ देर बाद जब उन्हें माक ड्रिल की जानकारी होने पर उन्होंने राहत की सांस ली।
माक ड्रिल के दौरान रेलवे सुरक्षा बल को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक के गेट पर एक काले रंग की बैग में बम होने की सूचना मिलती है। इस पर तत्काल जीआरपी व आरपीएफ के जवान बम निरोधक दस्ता के जवानों के साथ मौके पर पहुंचते हैं। लावारिस बैग वाली जगह को डेंजर रिबन से ब्लाक कर दिया जाता है। फिर बम निरोधक यंत्र से बैग की जांच की जाती है। इसके बाद बड़े ही सावधानी से लावारिस बैग को खोलकर बम को डिफ्यूज किया जाता है। इसके बाद जवान राहत की सांस लेते है। जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आपातकालीन समय में किस तरह से कार्य को अंजाम दिए जाना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गई।
इसके अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। स्टेशन परिसर में कोई अप्रिय घटना न हो, इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी जवानों को बताया गया है कि आपातकालीन स्थिति में आपसी सहयोग से कैसे निपटा जाए। साथ ही घायल को तत्काल चिकित्सीय सुविधा कैसे उपलब्ध कराई जाए। आरपीएफ प्रभारी कमलेश सिंह, जयशंकर दुबे, ईश्वर सिंह, हरेंद्र राम, विजय कुमार पांडेय, नरेंद्र शुक्ला, जीआरपी थाने के एसआइ कृष्णानंद, कांस्टेबल विनोद यादव, हरिवंश, सर्वजीत, रणजीत, धर्मेंद्र, प्रदीप, जयराम यादव आदि रहे।