Today Breaking News

एक्सप्रेस बनकर चलेगी वाराणसी सिटी-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन, जानें नई टाइमिंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. दैनिक यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। वैश्विक संक्रमण काल में बंद वाराणसी सिटी - गोरखपुर रेल सेवा का संचालन चार मई से पुनः बहाल हो जाएगा। खास यह है कि यह ट्रेन पैसेंजर के बजाय एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी। इस कवायद में मार्ग के कुछ हाल्ट और छोटे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया है। वहीं, इस ट्रेन की समयसारिणी में आंशिक बदलाव भी किए गए हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या - 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस चार मई से प्रतिदिन वाराणसी सिटी से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा सारनाथ से 10.43 बजे, औड़िहार से 11.10 बजे रवाना होगी। सादात से 11.32 बजे, जखनिया से 11.46 बजे, दुल्लहपुर से रात्रि 12.05 बजे, मऊ से 12.45 बजे, बेल्थरा रोड से 1.15 बजे और लार रोड से 1.31 बजे, सलेमपुर से 1.45 बजे, भटनी से 2.15 बजे, देवरिया सदर से 2.47 बजे, गौरी बाजार से 3.06 बजे तथा चौरी चौरा से 3.23 बजे छूटकर गोरखपुर 4.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या - 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस पांच मई से प्रतिदिन गोरखपुर से रात्रि 11 बजे चलेगी। उक्त विभिन्न मार्गो से होकर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5.05 बजे वाराणसी सिटी आएगी। ट्रेन में साधारण श्रेणी के दस एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जा रहे हैं।

 
 '