गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पुन: संचालन से यात्रियों को मिलेगी राहत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल प्रशासन से चार व पांच मई से अप और डाउन गोरखपुर से वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन तक गोरखपुर एक्सप्रेस के चलाने से स्थानीय यात्रियों को राहत मिलेगी। कोरोना काल के पहले यह ट्रेन फास्ट पैसेंजर के नाम पर चलती थी। अब यह ट्रेन एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी। इस ट्रेन का स्टापेज क्षेत्र के माहपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा।
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात्रि मे साढ़े दस बजे चलकर 11.30 बजे सादात स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह गोरखपुर से यह ट्रेन रात्रि में 11 बजे चलकर भोर में करीब तीन बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा खुश नगर के व्यापारी हैं।
क्षेत्र के तमाम लोग वाराणसी के अस्पतालों में इलाज के लिए मरीज नंबर लगे रहने के बावजूद सुबह नहीं पहुंच पाते थे। इसके साथ ही रात्रि में कृषक ट्रेन या इंटरसिटी ट्रेनों के छूट जाने पर वाराणसी से कोई वापसी के लिए ट्रेन नहीं होने लोग काफी परेशान होते थे। अब यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी
लोगों ने रेलवे प्रशासन से इस रुट पर कोरोना काल से पहले चलने वाली आजमगढ़-वाराणसी सीटी तक चलने वाली लोकप्रिय तमसा पैसेंजर ट्रेन को पुन: चलाने की मांग की हैं। लोगों ने बताया कि तमसा पैसेंजर ट्रेन मऊ से वाराणसी सिटी तक के सभी छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों व हुरमुजपुर हाल्ट पर रुकती थी। अगर यह ट्रेन का संचालन पुन: शुरू हो जाये तो हुरमुजपुर हाल्ट,माहपुर रेलवे स्टेशन, सिधौना हाल्ट, सहित अन्य छोटे स्टेशन से काफी यात्री यात्रा कर सकेगें।