Today Breaking News

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर ट्रक के धक्के से बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा गंभीर - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-गाजीपुर हाईवे के रेवसा के समीप सोमवार को सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा। 

नंदगंज कोतवाली क्षेत्र के भवरहा डिलिया निवासी सतेंद्र राम (26) बाइक से अपने चाचा नगीना राम के साथ मुस्लिमपुर से अपने घर आ रहा था। रेवसा हाईवे के समीप वाराणसी से गाजीपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार सड़क पर गिर गए, जिससे गंभीर चोट आने पर सतेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल नगीना को जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। 

घटनास्थल से कुछ दूरी पर चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा राजकुमार राम की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लेकर तलाश की जा रही है। सतेंद्र दो भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था।

 
 '