गाजीपुर में फिर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण ढहाया, तैनात रही पुलिस फोर्स - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सरकारी जमीनों पर कब्जा को लेकर पुलिस और प्रशासन ताबड़तोड कार्रवाई करने में जुटा है। शनिवार को औड़िहार के बाद रविवार को रेवतीपुर में सरकारी बुलडोजर चला। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कठोर कार्रवाईकी। लंबे समय से ग्राम समाज की जमीन पर पक्का निर्माण, टीनशेड और अतिक्रमण को ढहा दिया और ऐसा करने वालों पर केस दर्ज किया। पुलिस की कार्रवाई के बाद हडकंप मचा है, वहीं तहसील की टीमें शिकायतों के आधार पर सरकारी जमीनों के कब्जे तलाश रही है।
जिले में शहर से लेकर देहात तक सरकारी जमीनों पर सैकड़ों लोगों का अवैध कब्जा है। इन जमीनों पर कब्जेदार केवल बाउंड्री ही नहीं पक्का निर्माण भी कर चुके हैं। कई मामले जिला कोर्ट तो कई हाईकोर्ट में लंबित है। सरकारी जमीनों में ग्राम समाज, भीटे या नजूल समेत अन्य विभागों की जमीनें हैं। सबसे ज्यादा श्रेणी दो की जमीनें चारागाह और खेल मैदान अतिक्रमणकारियों की के कब्जे में हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर रेवतीपुर ग्रामसभा की जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा रविवार को हटाया गया। सेवराई तहसील के राजस्व निरीक्षक राकेश राय ने बताया कि गांव के बेचू राय ने ग्राम सभा की अराजी गढही की जमीन पर बाउंड्रीवाल, शौचालय, चरनी आदि बना अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था।
लेखपाल जिलाधिकारी ने तहसीलदार सेवराई अमित शेखर के द्वारा मिले शिकायत के उपरांत उन्हें कब्जा हटाने का निर्देश दिया। कब्जा को हटाने उन्हें नोटिस भी दिया गया जब उन्होंने कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासन ने पुलिस बल के साथ कब्जा हटाया। राजस्व निरीक्षक राकेश राय, राजेन्द्र यादव, एस आई हरिश्चंद्र वर्मा मय भारी पुलिस फोर्स व जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे।
चिह्नित किए गए पक्के निर्माण को कड़ी सुरक्षा के बीच हटाया गया। राजस्व निरीक्षक राकेश राय ने बताया कि गांव सभा की जमीन पर वर्षों से कब्जे को मुक्त कराया गया है। वहीं जिला प्रशासन की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर खौफ जारी है।
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अब तक दिए सैकड़ों प्रार्थनापत्र
जखनिया ब्लाक अंतर्गत ब्लॉक से सटी ग्राम पंचायत गौरा खास के शाहपुर बहोर राय मौजे में पोखरी को पाटकर अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण हटवाने के लिए गांव के ही श्रीराम मौर्य पुत्र देवनाथ मौर्य ने उप जिलाधिकारी जखनिया से अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। श्रीराम मौर्य का कहना है कि अब तक आठ साल में करीब 300 से अधिक प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। फिर प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है।