Today Breaking News

ओमप्रकाश राजभर को कैसा लगा योगी सरकार का बजट, जानें क्या बोले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से पेश किए गए बजट की तारीफ की तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और सुभालपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने इसकी आलोचना की है। 

ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बजट में सिर्फ सरकारी विभागों पर मेहरबानी दिखाई गई है, गरीबों के लिए नहीं। उन्होंने बजट को झुनझुना बताया।

ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट किया, ''आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में 2022-23 बजट पेश किया गया। यह बजट झुनझुना मात्र है। प्रदेश की जनता को ठगने और छलने के लिए सरकारी विभागों पर तो दिल खोल कर मेहरबानी दिखाई गई, जबकि धरातल पर गरीब, शोषित, दलित के लिए नाममात्र की भी सहानुभूति दूर-दूर इस बजट में नही दिखाई पड़ती।''

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को 'आंकड़ों का मकड़जाल' करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इस छठे बजट में सब कुछ घटा है। बजट पर यादव ने कहा, ''प्रदेश की भाजपा नीत सरकार के पिछले पांच साल में जनता को सिर्फ धोखा मिला है। उसका यह छठा बजट भी आंकड़ों का मकड़जाल है। यह बजट तो छठा है लेकिन इस बजट में सब कुछ घटा (कम हुआ) है।''

6 लाख करोड़ का बजट, अखिलेश ने बताया गलत

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ नीत सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट के तहत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिये 6,15,518.97 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। हालांकि अखिलेश ने इसे गलत बताते हुए कहा, ''तालियां तो बज रही हैं मगर यह दिल्ली के बजट को जोड़कर बनाया गया बजट है। अब भी सपा सरकार के काम ही दिख रहे हैं। जिस सरकार ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, आज हम 2022 में हैं... छठवां बजट पेश हुआ है... क्या हमारे किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी?''  

'