Today Breaking News

हिरासत में मौत के मामले में यूपी नंबर वन, जात देखकर पुलिस करती है कार्रवाई- अखिलेश यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. चंदौली में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हिरासत में होने वाली मौत के मामले में यूपी नंबर वन प्रदेश बन गया है। मानवाधिकार व महिला आयोग के सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को मिल रही है। उक्त बातें अखिलेश यादव ने सोमवार को सैयदराजा के मनराजपुर में प्रेस प्रतिनिधियों से कही। इसके पूर्व उन्होंने मृत गुड़िया के पिता कन्हैया यादव, बहन गुंजा से मुलाकात की।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए सपा कानूनी व आर्थिक मदद करेगी। कहा कि पुलिस की जांच पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। 

जज की निगरानी में पूरे मामले की जांच कराई जाए। सैयदराजा की पुलिस शराब व बालू तस्करी में धन उगाही कर रही है। यूपी जात देखकर पुलिस कार्रवाई करती है और धर्म देखकर बुलडोजर चलता है। हैरत है कि मुख्यमंत्री को कहना पड़ रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता दलाली नही करे। भाजपा के जनप्रतिनिधि भी दलाली में लिप्त है। इस दौरान विधायक प्रभु नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

'