Today Breaking News

गाजीपुर सिटी से वैष्णो देवी साप्ताहिक एक्सप्रेस और सुहेलदेव सुपरफास्ट ट्रेन में बढ़ेंगे एसी कोच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बढ़ती गर्मी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए गाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोचों को एक माह के लिए ट्रायल के तौर पर बढ़ाया जाएगा। इन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के इकोनामी कोचों में यात्रियों के लिए 83 बर्थ उपलब्ध कराई जाएगी। कोच बढ़ने से इन गाड़ियों की संरचना में बदलाव किया जाएगा।

14612/14611 वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी के दो कोच वैष्णो देवी कटरा से 19 मई से 16 जून तक लगाए जाएंगे। इस गाड़ी में 18 कोचों के स्थान पर अब 20 कोच लगाए जाएंगे। 22420/22419 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी का एक कोच आनंद विहार टर्मिनल से 21 मई से 19 जून तक तथा गाजीपुर सिटी से 22 मई से 20 जून तक लगाया जाएगा। 

इस गाड़ी में 21 कोचों के स्थान पर कुल 22 कोच लगेंगे। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से 30 जून से 28 जुलाई तक और गाजीपुर सिटी से एक जुलाई से 29 जुलाई तक एक शयनयान कोच हटाकर 21 कोच चलाया जाएगा।

22434/22433 आनंद विहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी का एक कोच आनंद विहार टर्मिनल से 20 मई से 17 जून तथा गाजीपुर सिटी से 21 मई से 18 जून तक लगाया जाएगा। इस गाड़ी में 21 कोचों के स्थान पर एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इस गाड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से एक जुलाई से 29 जुलाई तक तथा गाजीपुर सिटी से दो जुलाई से 30 जुलाई तक एक शयनयान कोच हटाकर पुन 21 कोच से चलाया जाएगा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

'