Today Breaking News

गाजीपुर में कोरोना जांच में मिला एक संक्रमित मरीज - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार बढ़ने लगी है। शुक्रवार को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया। 

वहीं संक्रमित मरीजों के परिजनों से आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट नहीं आने तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। गाजीपुर में छह कोरोना संक्रमित मरीज है, जबकि एक मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ने लगा है। विभाग की ओर से बुखार, सर्दी, जुखाम से ग्रसित मरीजों को कोरोना जांच कराने की अपील कर रहे है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि एक संक्रमित मरीज मिला है। इसके परिजनों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया है। सैंपल नहीं आने तक होमआइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। अब कुल छह संक्रमित मरीज है। इन मरीजों को कोरोना किट दी गयी है। मरीजों को चिकित्सकों का नंबर दिया गया है। वहीं चिकित्सकों की टीम भी मरीजों का सुबह शाम मोबाइल के माध्यम से सेहत की जानकारी ली जाती है।

'