Today Breaking News

गाजीपुर सराफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, महंगी हुई चांदी, जानिए गाजीपुर में सोने और चाँदी का भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सोने-चांदी के भाव में फिर से उतार- चढ़ाव हुआ है। वैसे तो चांदी 64 हजारी हो गई थी, लेकिन इसका भाव फिर से उतर गया है। शनिवार को सोने में और गिरावट हुई तो चांदी और तेज हो गई। इससे सोने-चांदी के जेवर खरीदने वालों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

गाजीपुर में सोने और चाँदी का भाव
गाजीपुर में सोने और चाँदी का भाव

हालांकि, सोने का भाव कम होने से लोगों में इसके प्रति रूझान बढ़ा है। पिछले दिनों को जहां सोने का भाव (99.50) का भाव प्रति 10 ग्राम 52125 रुपये था वहीं घटकर 52075 रुपये हो गया। वहीं चांदी का भाव अब 63400 था, जो बढ़कर 62800 रुपये प्रति किलो हो गया। हालांकि चांदी के सिक्के का भाव प्रति सैकड़ा 75000 रुपये पर बना हुआ है। मालूम हो कि शादी का सीजन होने के कारण लोग सोने-चांदी के आभूषणों की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के अंदर सोने-चांद के भाव को लेकर भी काफी उत्सुकता है। अभी कुछ दिन पहले पहले ही अक्षय तृतीया पर गाजीपुर में सोने के आभूषणों की रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई थी। एक दिन में ही पिछले दो साल के अक्षय तृतीया पर्व की कसर पूरी हो गई। कारण कि पिछले दो साल कोरोना काल की भेंट चढ़ गए गए थे।

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर सेठ ने बताया कि 10 जून को सोने (99.50) का भाव प्रति 10 ग्राम 52125 रुपये था 11 जून को घटकर 52075 हो गया। वहीं चांदी का भाव 10 जून को 63400 रुपये था जो 11 जून को बढ़कर 62800 रुपये प्रतिकिलो हो गई। बताया कि पूरे पूर्वांचल के साथ ही बिहार के कुछ जिलों में भी वाराणसी से ही सोने-चांदी की आपूर्ति की जाती है। कारण कि सबसे बड़ी यहीं पर मंडी है। 

वही वाराणसी के थोक मार्केट की बात किया जाए तो ठठेरी बाजार, सुड़िया, रेशम कटरा, गोविंदपुरा, नारियल बाजार, कर्णघंटा, छत्तातले आदि है। जिले में लगभग 80 से ज्यादा बड़े शोरूम है तथा छोटी बड़ी गलियों में सभी दुकानें मिलाकर 3000 से ज्यादा ज्वेलरी की दुकानें हैं। ऐसे में यहां पर हर माह करोड़ों का कारोबार होता है। लग्न का सीजन होने के कारण इन दिनों प्रतिष्ठानों में खूब भीड़ हो रही है।

कुछ इस पर चढ़-उतर रहा सोने-चांदी का भाव

तिथि सोना चांदी चांदी सिक्का

  • 11 जून 52075 62800 75000
  • 10 जून 52125 63400 75000
  • 09 जून 52125 63550 75000
  • 08 जून 52325 63350 75000
  • 07 जून 52525 63750 75000
  • 05 जून 52450 63350 75000
  • 04 जून 52500 64000 75000
  • 03 जून 52450 63550 75000
  • 02 जून 52200 63250 75000
  • 01 जून 52200 63250 75000

नोट: साेने (99.50) का भाव प्रति दस ग्राम, चांदी का भाव प्रति किलो व चांदी सिक्के का भाव प्रति सैकड़े में।

'