Today Breaking News

Bank Holidays in July 2022: जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, महीने की शुरुआत छुट्टी से होगी, अभी चेक करें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Bank Holidays in July 2022: अगले महीने जुलाई में रथ यात्रा और बकरीद जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, जुलाई में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। 

रिजर्व बैंक (RBI)  ने July 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank band in july 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 14 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे। इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। 

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम 

RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in July 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में जुलाई माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।

चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holidays in July 2022 list)

1 जुलाई: कांग (रथयात्रा)/रथ यात्रा- भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। 

3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 

5 जुलाई: मंगलवार – गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे। 

7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 

9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अजा (बकरीद) 

10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

11 जुलाई: ईद-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 

13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 

14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 

16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद रहेंगे। 

17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

'