Today Breaking News

काशी में निर्जला एकादशी पर दशाश्‍वमेध घाट से निकली कलश यात्रा, देखें आयोजन की तस्‍वीरें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भगवान शिव की नगरी काशी में निर्जला एकादशी का आयोजन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया। आस्‍थावानों ने सुबह ही दशाश्‍वमेध घाट पहुंचकर बाबा विश्‍वनाथ का अभिषेक करने के लिए गंगा जल भरकर झूमते हुए निकले। इस दौरान भगवान शिव के स्‍वरूपों को धारण कर उनके गणों के साथ टोली निकली तो काशी बम बम नजर आई। 

भगवान शिव और उनके गणों के स्‍वरूप के साथ डमरू दल के प्रदर्शन से काशी बम बम नजर आई। भगवान शिव के स्‍वरूप का स्‍वांग धरे कलाकार ने अपने हाथों में डमरू लेकर डम डम डम की ध्‍वनि को साधा तो हर हर महादेव का उद्घोष गूंज उठा।

तस्‍वीरों में देखें...

शिव परिवार के साथ ही कलश यात्रा दशाश्‍वमेध घाट से शुरू हुई तो आस्‍था का रंग दिन चढ़ने के साथ ही चटख नजर आने लगा।  सैकड़ों की संख्‍या में लोगों का हुजूम उमड़ा तो भगवान शिव के साथ हर हर महादेव का उद्घोष भी रास्‍ते भर नजर आता रहा। जैसे जैसे कलश यात्रा के कदम बाबा दरबार की ओर बढ़े वैसे वैसे ही आस्‍थावानों का उत्‍साह भी चरम पर नजर आया।

पारंपरिक परिधानों में आस्‍थावानों का हुजूम कलश और डमरू के डम डम की धुनों पर आगे बढ़ा तो लगा मानो जन सैलाब बाबा धाम की ओर उमड़ पड़ा हो। सिर पर पीत रंग का कलश लेकर चल रही महिलाओं की टोली का उत्‍साह अलग ही नजर आया। 

बाबा दरबार में सुबह से ही दर्शनार्थियों का हुजूम दरबार से लेकर सड़क तक नजर आया और आस्‍था से बाबा दरबार परिक्षेत्र सराबोर दिखा। बाबा का दर्शन और आशीष पाने की कामना लिए लोगों की भीड़ दिन चढ़ने तक लगातार जारी रही। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही कतारबद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ हर हर बम बम के उद्घोष में डूबी रही वहीं निर्जला एकादशी पर दशाश्वमेध घाट से निकली कलश यात्रा पूरी होने के बाद सुबह दस बजे से भीड़ भी कुछ कम हो चली। 

 
 '