Today Breaking News

इंटरसिटी समेत 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त, बिहार से लेकर गोरखपुर, लखनऊ के यात्रियों को होगी परेशानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोंडा जंक्शन पर चल रहे यार्ड रिमाडलिंग के चलते रेल प्रशासन ने यातायात ब्लाक लिया है। इस वजह से सात जून को इंटरसिटी समेत 20 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

आज ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी ट्रेनें

15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस

05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी

15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस

15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस

12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर

22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस

15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस

11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस

15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस

02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी

02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी

14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस

15008 लखनऊ जं.-वाराणसी एक्सप्रेस

13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस

14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस

14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस

15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस

15273/15274 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस

12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस

15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस

एक आइडी से माह में बुक हो सकेंगे 24 रेल टिकट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने यात्रियों की सुविधा के लिए आनलाइन टिकट बुक कराने के नियम में बदलाव किया है। अब यात्री एक माह में एक आइडी से 24 टिकट बुक करा सकते हैं। आइडी को आधार से लिंक कराना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो अधिकतम 12 टिकट ही बुक हो सकेंगे। रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन) विपुल सिंघल ने छह जून को जारी पत्र में आइआरसीटीसी के नए नियम का हवाला देते हुए विस्तृत जानकारी दी है।

नए नियम के मुताबिक अब बुकिंग की सीमा दोगुनी की गई है। एक यूजर आइडी, जो आधार से लिंक नहीं है, उससे एक माह में अधिकतम छह टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 12 टिकट कर दिया गया है। आधार से लिंक यूजर आइडी के लिए यह सीमा 12 टिकट बुक करने से बढ़ाकर 24 टिकट कर दी गई है।

रेलवे के निजीकरण के विरोध में 12 घंटे उपवास पर रहे लोको पायलट : रेलवे के निजीकरण के विरोध समेत आठ मांगों को लेकर लोको पायलटों ने सोमवार को 12 घंटे का उपवास रखा। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर रेल के समस्त रनिंग स्टाफ इस आंदोलन में शामिल हुए। इस दौरान लोको पायलट ने डीजल लाबी पर प्रदर्शन किया। भूखे रहकर ट्रेनों का संचलन किया।

'