गाजीपुर जिले की 523 मस्जिदों में हुई नमाज, प्रशासन रहा सतर्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शुक्रवार को नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में बाजार बंद की आशंका के चलते सतर्कता रही। कानपुर में पिछले हफ्ते जुमे पर मचे बवाल के बाद शहर से लेकर देहात तक भारी सुरक्षा बंदोबस्त दिखा। पुलिस ने एक दिन पहले फ्लैग मार्च किया और जनता में सुरक्षा की बात कही। शरारतीतत्वों को चेताया तो साथ ही धर्मगुरुओं से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। शुक्रवार को सुरक्षा इंतजामों के बीच जिले की 523 मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। वहीं, मुस्लिम इलाकों में पुलिस का मूवमेंट बना रहा। प्रमुख मस्जिदों पर फोर्स तैनात की गई। जिले में बंदी जैसे हालात या प्रभाव कहीं नहीं दिखा।
शासन के निर्देश पर शुक्रवार को गाजीपुर हाईअलर्ट पर रहा। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी की। जिले के 25 थाना क्षेत्रों, सात तहसीलों और 35 कस्बों और 200 गांवों को प्राथमिकता के आधार पर आंका गया। जिले की 100 से अधिक मस्जिदों पर सुबह से सुरक्षाबलों की तैनाती की गई और खुफिया टीमों ने सिविल ड्रेस में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी। 523 मस्जिदों में 252 मस्जिदें कस्बाई और 271 देहात क्षेत्र में रहीं। शहर के सैयदबाड़ा स्थित जामा मस्जिद में सबसे ज्यादा भीड़ रही, फिर महुआबाग मस्जिद में लोग पहुंचे। यूसुफपुर जामा मस्जिद में भी बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे।
हर संवेदनशील जगह पर रही नजर
जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसक वारदातों के बाद हर संवेदनशील जगह पर नजर रखी गई। कुछ संगठनों के बंद के आह्वान और सोशल मीडिया पर वायरल पत्रों के बाद से पुलिस पूरी तरह सतर्क और शांति बनाए रखने की कोशिश में लगी रही। कई थाना इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठकें की, तो सभी बड़े बाजारों में पुलिस बल तैनात मुस्तैद दिखा। इसके अलावा खुफिया विभाग के लोग भी मुस्तैद रहे और सभी जगह शांति कायम रही। नमाज के समय चंद दुकानें बंद हुईं जो नमाज पढ़ने के बाद फिर खुल गईं। बंदी के आह्वान का बाजार पर कोई असर नहीं दिखा और शहर का बाजार पूरी तरह सामान्य रहा। मस्जिदों में प्रवेश के दौरान और नमाज के बाद तकरीर पर पुलिस और प्रशासन की नजर रही। नमाज के बाद निकलने वालों से बाजार में एकजुट नहीं होने की अपील की गई और सभी को घरों पर भेजा गया। नमाज के दौरान और उसके खत्म होने के बाद कुछ इलाके में लगी टीमों ने गलियों के साथ छतों पर होने वाली हलचल पर निगाह रखी। डीएम एमपी सिंह, एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी देहात आरडी चौरसिया, सीओ सिटी ओजस्वी चावला समेत अन्य कई अधिकारी चक्रमण करते रहे।
मस्जिदों की सूची बनाकर निगरानी
जुमे पर सतर्कता के चलते जिले भर में प्रमख मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दिलदारनगर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर, जमानिया, उसियां, सैदपुर, सादात में प्रमुख जगहों पर फोर्स तैनात रहा। इसके अलावा भदौरा-गोड़सरा, मनिया, नवली, भदौरा के ईदगाहों एवं मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मरदह, सुहवल, सैदपुर, खानपुर, जंगीपुर, बिरनो, नोनहरा, दूंबिहा, करीमुद्दीनपुर, भांवर कोल, दिलदारनगर, गहमर, औड़िहार, दुल्लहपुर, कासिमाबाद, शादियाबाद, करंड़ा, सहेड़ी, देवकली, सादात, भीमापार में सतर्कता दिखी। जखनिया और नंदगंज-अलीपुर मदरा स्थित ईदगाह, भुड़कुड़ा ईदगाह, परसपुरा पुरानी मस्जिद तथा परसपुरा नई मस्जिद, नंदगंज बाजार के पश्चिम स्थित बड़ी मस्जिद, श्रीगंज स्थित पूरब मस्जिद में नमाज के दौरान पुलिस टीम चक्रमण करती रही। बहादुरगंज- खालिद बिन वालिद मस्जिद, शाही मस्जिद डंकीनगंज, जामा मस्जिद, शाही मस्जिद दक्षिण, नूरी मस्जिद पठान टोली, ईदगाह बहादुरगंज तथा रसूलपुर में निगरानी दिखी।
जुमे की नमाज पर सादात और बहरियाबाद पुलिस अलर्ट
सादात में कानपुर हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर बहरियाबाद और सादात पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र की मस्जिदों पर तैनात रही। इसके पहले गुरुवार की शाम बहरियाबाद में सैदपुर सीओ बलराम के नेतृत्व में बहरियाबाद एसओ संदीप कुमार के साथ ही पुलिसकर्मियों ने रूट मार्च किया। इस दौरान हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी गयी। क्षेत्र अंतर्गत सभी मस्जिदों के बाहर नमाज के समय फोर्स तैनात रही। एसओ प्रवीण यादव हमराहियों संग नगर के जुमा मस्जिदों पर चक्रमण करते नजर आये। बहरियाबाद में रूट मार्च के दौरान सीओ बलराम ने इलाके के लोगों से शांति की अपील की।
बहादुरगंज में तैनात रहा फोर्स
बहादुरगंज क्षेत्र में जुमे की नमाज सभी मस्जिदों यथा जामा मस्जिद पुरानीगंज, जामा मस्जिद पठान टोली, शाही मस्जिद मोहल्ला दक्षिण, बड़ी जामा मस्जिद, बस स्टैंड जामा मस्जिद पर मुस्लिम बंधुओं ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की। वहीं, सभी दुकानें खुली रहीं। जामा मस्जिद पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस मौजूद रहे व पुलिस चौकी इंचार्ज कुलदीप शर्मा अपने हमराहियों के साथ सभी जामा मस्जिदों पर चक्रमण करते रहे।
तकरीर में सरकार से नूपुर शर्मा को सजा देने की मांग
जमानिया नगर कस्बा बाजार के शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की जुमा की नमाज पढ़ने के बाद तकरीर में सरकार से नूपुर शर्मा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। जमानियां शाही जामा मस्जिद के सेकेट्री मौलाना तनवीर रजा सिद्दीकी ने तकरीर में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम धर्म और पैगम्बर के बारे में गलत बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ लोग गंगा जमुनी तहजीब को खराब करना चाहते हैं। नूपुर शर्मा के बयान पर केंद्र और दिल्ली सरकार को एक्शन लेना चाहिए। इसके अलावा नूरी मस्जिद और सरदार खान की मस्जिद, बन्देली खान की मस्जिद के इमाम जुमे की नमाज के बाद की तकरीर में समुदाय नूपुर शर्मा पर खफा दिखा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।