Today Breaking News

5000mAh बैटरी वाला Oppo का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 13,999 रुपये

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A57 (2022) लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक जी35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल्स

Oppo A57 (2022) की कीमत

स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लाया गया है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले ओप्पो ए57 (2022) की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। यह दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में आता है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

क्या हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस

Oppo A57 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजोल्यूशन HD+ (1,612x720 पिक्सल) है। नए स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन के कैमरों में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता है। इसमें 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है।

'