Today Breaking News

गाजीपुर में 29 केंद्रों पर 12 जून को होगी PCS की परीक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीसीएस-प्री-2022 की परीक्षा कराने के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। गाजीपुर में इन केंद्रों पर 12 जून को पीसीएस-प्री परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा को सकुलशल संपंन कराने को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर तैयारी शुरू कर दी गयी है। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर पर उपलब्ध है। केंद्रों पर 12845 परीक्षार्थियों की परीक्षा कराने को लेकर व्यवस्था गयी है। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है।

गाजीपुर में पीसीएस (प्री) की परीक्षा कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। केंद्रों के निरीक्षण करने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए जाएंगे। पीसीएस की परीक्षा आर्दश बौध इंटर कालेज छावनी लाइन, आर्दश शंकर इंटर कालेज हेतिमपुर महाराजगंज, आर्दश इंटर कालेज महुआबाग, एमजेआरपी पब्लिक इंटर कालेज रजदेपुर, एमके कुरैशी पब्लिक इंटर कालेज जंगीपुर, शाहफैत पब्लिक स्कूल मियापूरा कोयला घाट, डीएवी इंटर कालेज चीतनाथघाट, 

लुर्दश बालिका इंटर कालेज तुलसीसागर, एमएएच इंटर कालेज बरबरहर, राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग, राजकीय सिटी इंटर कालेज नियर कोतवाली लालदरवाजा, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीरनगर, बैजनाथ इंटर कालेज रजदेपुर रौजा, सनबीम स्कूल महाराजगंज, पीजी कालेज गोराबाजार, श्री शिवपूजन इंटर कालेज मलसा, शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज, इंटर कालेज खालिसपुर, हनुमान सिंह इंटर कालेज देवकली, डालिम्स सनबीम स्कूल बिराइच अंधऊ बाइपास, 

इभरग्रीन पब्लिक स्कूल मिरानपुर बुर्जुगारोड, वेद इंटर नेशनल स्कूल बासूपुर सैदपुर, जनभारती इंटर कालेज खड़नीचक ढलियां, श्रीठाकुर जी राम लक्ष्मण जानकी इंटर कालेज बरहपुर नंदगंज, राम प्रसाद कुशवाहा इंटर कालेज छावनी लाइन गाजीपुर, मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज सिखड़ी, खाकी बाबा सिदार्थ इंटर युसूफपुर, कमला गल्र्स इंटर कालेज रजदेपुर संतोषीनगर में करायी जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरा में निगारानी में करयी जाएगी। 

जिला विद्यलय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपंन कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। केंद्रों पर निरीक्षण करने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। वहीं जिले के उच्चाधिकारी भी केंद्रों के निरीक्षण करेंगे। इन केंद्रों पर 12 हजार 885 परीक्षार्थियों की परीक्षा करायी जाती है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

जिले में पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए 29 केंद्र बने है। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा करायी जाएगी। 12 जून को पहली पाल की परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक करायी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परिसर में निर्धारित समय से 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा, वहीं परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले प्रवेश बंद भी कर दिया जाएगा।

'