Today Breaking News

Sone Chandi Ka Rate Aaj Ka: सोना हुआ सस्ता, औंधेमुंह चांदी भी गिरी, चेक करें GST समेत ताजा भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Sone Chandi Ka Rate Aaj Ka: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज खुशखबरी है। सोमवार के बंद भाव के मुकाबले दोनों बहुमूल्य धातुओं के भाव आज यानी मंगलवार को गिरे हैं। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में चांदी 924 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61668 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली । वहीं, 24 कैरेट शुद्ध सोना 262 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50850 रुपये के रेट से खुला। 

Sone Chandi Ka Rate Aaj Ka

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52375 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत  63518 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 69869 रुपये में देगा। 

आज 5276 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता

अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5276 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से केवल 14332 रुपये ही सस्ती है। वहीं, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38138 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39282 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43210 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29747 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30639 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33703 रुपये का पड़ेगा। 

22 व 23 कैरेट गोल्ड के भाव

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50646 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57381 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46579 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 47976 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52774 रुपये का पड़ेगा।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन.

'