Today Breaking News

परीक्षा के लिए रेलवे की विशेष तैयारी, बरौनी-लखनऊ के बीच 3 दिन चलेगी परीक्षा स्पेशल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बरौनी-लखनऊ जंक्शन के बीच तीन फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन से सफर करने वालों को कोविड प्रोटोकाल का करना होगा। 15 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा है।परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

11, 14 एवं 15 जून को बरौनी से गोरखपुर होकर चलेगी

गुरुवार को जारी हुए शेड्यूल के अनुसार 05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल 11, 14 एवं 15 जून को बरौनी से सुबह 08.20 बजे चलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से शाम 4.00 बजे छूटकर रात 9.00 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

12, 15 एवं 16 जून को लखनऊ जंक्शन से बरौनी जाएगी

वापसी में 05204 लखनऊ-बरौनी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल 12, 15 एवं 16 जून को लखनऊ जंक्शन से रात 8.00 बजे चलकर दूसरे दिन गोरखपुर से 01.10 बजे, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन की संरचना में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

रिमाडलिंग का काम पूरा, कुछ ट्रेनों का शुरू हुआ संचालन : गोंडा रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग का काम शुक्रवार को पूरा हो गया है। यह 17 मई से चल रहा था। इसकी वजह से रेलवे प्रशासन ने काफी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण किया था। इनमें कुछ गाड़ियों को छोड़कर सभी का संचालन पूर्व की भांति शुरू कर दिया गया है।

यार्ड का काम पूरा होने के बाद लखनऊ, सीतापुर, मनकापुर, बलरामपुर एवं बहराइच छोर से आने वाली गाड़ियों का एक साथ अलग-अलग प्लेटफार्म पर आगमन एवं प्रस्थान हो सकेगा। बहराइच की तरफ से आने वाली ट्रेनों को गोंडा होते हुए मनकापुर-गोरखपुर, मनकापुर-अयोध्या, बलरामपुर-बढ़नी मार्ग पर सीधे संचालित किया जा सकेगा। हालांकि नौ जून को भी कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

दो फेरों के लिए बढ़ाई गई बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को देखते हुए 05017/05018 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी को दो अतरिक्त फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया है। 05017 को 11 एवं 18 जून तथा 05018 को 12 एवं 19 जून को चलाया जाएगा।

 
 '