Today Breaking News

दो जिला समन्वयकों को किया निलंबित, बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात डीसी प्रशिक्षण अरूण प्रकाश व कस्तूरबा विद्यालय के डीसी हरिश्चंद्र यादव की जिलाधिकारी एमपी सिंह ने छुट्टी कर दी। वहीं विभागीय कार्रवाई करने के लिए बीएसए हेमंत राव को पत्र भी भेज दिया है। डीसी पर कार्रवाई होने से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारियों में हडकंप मच गया है।

प्रशिक्षण के डीसी अरूण प्रकाश व कस्तूरबा विद्यालय के डीसी हरिश्चंद्र यादव अपने दायित्यों के निर्वहन के प्रति गंभीर नहीं थे। इनके खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी किया गया। 

डीसी अरूण प्रकाश कोई न कोई कारण बताकर अनुपस्थित रहते थे, वहीं हरिश्चंद्र यादव विद्यालयों की पठन पाठन सहित अन्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि डीसी प्रशिक्षण अरूण प्रकाश व हरिश्चंद्र यादव को विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया है। लेकिन अब जिलाधिकारी एमपी सिंह की संस्तुती पर इन्हें मूल पद पर भेज दिया गया है। इनके खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच करायी जा रही है।

 
 '