Today Breaking News

बिरयानी खिलाओ न, कैसे बनाते हो...जेल में बंद मुख्तार को कैदियों ने किया परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में कानपुर में जुमे की नमाज के बाद तीन जून को भड़की हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा अभी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. जेल में बंद मुख्तार बाबा ऊर्फ बिरयानी बाबा को अन्य कैदी परेशान कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा से जेल के अन्य कैदी बार-बार बिरयानी बनाने का तरीका पूछते हैं और उन्हें चिढ़ाकर परेशान करते हैं.

जेल के सूत्र ने जानकारी दी है कि मुख्तार बाबा से जेल में बंद अन्य कैदी न केवल बिरयानी बनाने का तरीका पूछते हैं, बल्कि जेल में ही बिरयानी बनाकर खिलाने की भी मांग करते हैं. बता दें कि बीते मुख्तार बाबा को बेकनगंज में घातक हथियारों के साथ दंगा और हिंसा के तीन मामलों में नामित किया गया था और बाद में 22 जून को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मुख्तार बाबा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

इससे पहले कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा के दो और प्रतिष्ठानों ने जिला प्रशासन ने रविवार को सील कर दिया था. सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जाजमऊ में डिफेंस कॉलोनी और किदवई नगर के एक मॉल में मुख्तार के स्‍वामित्‍व वाले रेस्त्रां में खाद्य सामग्री के नमूने असुरक्षित पाये जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.

इससे पहले 27 जून को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने जाजमऊ, यशोदा नगर, बेकनगंज और किदवई नगर के एक मॉल में मुख्तार बाबा के पांच और प्रतिष्ठानों पर भी छापा मारा और 18 नमूने एकत्र किए, जिन्हें जांच के लिए आगरा में एक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा गया था. उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद कपर नुपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर कानपुर में तीन जून को हिंसा भड़क गई थी.

'