Today Breaking News

धर्मागतपुर पीएचसी में भरा पानी, स्वास्थ्य सेवाएं ठप - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर में पहली वर्षा होने पर ही अस्पताल झील में तब्दील हो गई। ऐसा कोई कक्ष नहीं जिसमें पानी न भरा हो। दवा स्टोर में पानी लगने से दवा खराब होने की संभावना बढ़ गई है। 


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मागतपुर में पिछले दस वर्षों से छत टपकने के कारण किसी भी मौसम में वर्षा होने पर वर्षा का पानी सभी कमरों में भर जाता है साथ ही पूरा अस्पताल झील में तब्दील हो जाता है। चिकित्सकों को कमरे से बाहर आकर पोर्च में बैठकर अपने को बारिश से बचाना पड़ता है। अपने को हाईटेक कहने वाला स्वास्थ्य विभाग खुद वर्षा के पानी से सुरक्षित नहीं है तो रोगियों को कैसे सुरक्षित करेगा।
'