Today Breaking News

डीआईओएस ने विद्यालयों को वेबसाइट बनाने के दिए निर्देश - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद हीं मान्यता प्राप्त विद्यालय वेबसाइट बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। अबतक 410 विद्यालयों की ओर से वेबसाइट बनाने का कार्य शुरू किया गया है। जबकि जिले में 890 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे है।

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को अपनी वेबसाइट बनवानी है, विद्यालय के अध्ययनरत प्रत्येक बालक की मेलआईडी, विद्यालय के गेट, प्रयोगशाला व कार्यालय आदि के फोटो भी माध्यमिक शिक्षा परिषद पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने है। 

बीते एक माह से डिजिटल शिक्षक ट्रेनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को प्रक्षिशित करने का कार्य सतत रूप में हो रहा हैं। प्रत्येक वित्तविहीन विद्यालय के कम से कम एक शिक्षक को प्रक्षिशित किया गया। इसके बाद भी मान्यता प्राप्त विद्यालय रूची नहीं ले रहे है। जिन विद्यालयों की ओर से डाटा अपलोड़ नहीं किया गया है वह तत्काल अपलोड़ करें।

'