बीएसएफ भर्ती में दौड़ लगा रहे गाजीपुर के युवक की ग्राउंड में गिरकर मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर पाली ग्राम के निवासी निरकेवल प्रजापति उम्र 22 वर्ष बीएसएफ मे भर्ती के लिए गुङगांव हरियाणा गया था।
दौड़ते समय चौथे राउण्ड में 50 मीटर पहले गिर जाने के बाद दम तोङ दिया मृतक तुलसी प्रजापति का पुत्र था जो पांच भाइयों मे तीसरे न० पर था। वह यह कह कर घर से निकला था मेरा अंतिम प्रयास है. वर्दी पहन कर घर आउंगा नही तो शहीद होकर घर लौटूंगा। प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक प्रातः 9 बजे दौड़ में शामिल था।
भोजपुरी गायक कलाकार रामकेवल प्रजापति का भाई था। सूचना मिलने पर परिवार के लोग लाश को लेने के लिए किराये पर एम्बूलेंस लेकर गुङगांव रवाना हुए। बुद्धवार को सुबह शव आने के बाद भर्ती में तैयारी करने वाले सैकड़ो युवक हाथ मे तख्तियां लिए पहुंच गये। गाड़ी पर चारों तरफ निरकेवल का फोटो लगाकर फूल माला से भब्य सजावट कर अंतिम संस्कार हेतु जुलूस के रुप मे जोहरगंज के लिए रवाना हुए।
साथ में कई दर्जन मोटरसाइकिल, फोर ह्वीलर तथा अन्य वाहन पर सवार युवक भारत माता की जय,बन्दे मातरम,जब तक सूरज चांद रहेगा भाई तेरा नाम रहेगा। नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। मौत का समाचार मिलते ही पूरे ग्राम में कोहराम मच गया। मां शकुंतला देवी रो रो कर कह रही थी निरकेवल यह कह कर घर से भर्ती के लिए निकला था की इस बार मेरा अंतिम प्रयास है।
इसके बाद भर्ती मे नही जाउंगा। इस बार वर्दी पहनकर लॊटूगां या तो शहीद होकर ही घर आउंगा। भर्ती तो नही हो सका, भारत मां की रक्षा करने की इच्छा अधूरी रह गयी, परन्तु शहीद होकर ही घर लौटा, क्या मालूम उसकी बात सच होगी, माता, पिता, भाई रामकेवल, रामनवल, सतीश, मनीष कह कर आखें नम हो जा रही थी।