Today Breaking News

आकाशीय बिजली की चपेट में आने व्यक्ति की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील अन्तर्गत बरेसर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी अमरिंदर चौहान उम्र 49 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरिंदर और उसका भाई तारा चौहान नसीराबाद गांव में धान की रोपाई करने गए थे। जब धान की रोपाई खत्म हो गयी। तो दोनों घर के लिए चल दिए। तारा चौहान अपनी साइकिल से चल दिया। वहीं अमरिंदर पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा। अमरिंदर जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 320 चैनेज सर्विस लेन पर पहुंचा आकाशीय बिजली की जद में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आस-पास के लोगों ने दी सूचना

आस पास के खेतों में काम करने वाले किसानों ने देखा तो घटना स्थल पर दौड़कर पहुंचे और अमरिंदर के परिवार को इस घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। अमरिंदर की कोई संतान नही था । उसकी पत्नी मधुनी देवी का रो रोकर बुरा हाल है।

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बाराचवर चौकी इंचार्ज को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अनिल मिश्रा ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

 
 '