Today Breaking News

करीमुद्दीनपुर-यूसूफपुर रेल खण्ड पर डबल ट्रैक का होगा सेफ्टी ट्रायल, जारी हुई एडवायजरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत करीमुद्दीनपुर-यूसूफपुर (14 किमी.) रेल खण्ड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसके बाद अब मोहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल 31 जुलाई, 2022 रविवार को इस विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का सेफ्टी ट्रायल करेंगे।

एनईआर वाराणसी डिवीजन के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार इस अवसर पर रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय समेत निर्माण संगठन और वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा

इस दौरान करीमुद्दीनपुर-यूसूफपुर रेल खण्ड पर नवनिर्मित दोहरीकृत लाइन (विद्युतीकरण सहित) पर अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। बताते चलें कि पहली बार नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नए ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाई टेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी।

रेलवे ट्रैक एवं ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें

आम क्षेत्रीय जनता को चेतावनी दी जाती है कि वे रेलवे ट्रैक एवं ट्रैक्शन से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। अतः आम जनता से अनुरोध है कि इस दौरान इस दोहरीकृत , विद्युतीकृत रेल पथ पर न जाएँ और ना ही अपने बच्चों अथवा अपने पशुओं को ट्रैक पर जाने दें।

 
 '