Today Breaking News

उद्घाटन से पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा: 40 फीट नीचे गिरी पेट्रोलिंग कार, चार घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, हमीरपुर. निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा की गश्ती इनोवा कार बुधवार रात जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में बैरीकेडिंग व दस खंभे तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। जमीन से पुल की ऊंचाई करीब 40 फीट बताई जा रही है।

वहीं इस कार में सवार चार सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत में सुधार न होने पर तीन को झांसी स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।

यूपीडा सहायता की इनोवा कार में बैठे चार सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग के बाद राठ जा रहे थे। तभी इटैलियाबाजा गांव के पास निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (पुल संख्या 146) के पास पहुंचे थे कि अचानक जंगली जानवर कार के सामने आ गया। उसे बचाने में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुल की बैरीकेडिंग तोड़ती हुई नीचे जा गिरी।

इस हादसे में सुरक्षा कर्मी 52 वर्षीय हीरा सिंह निवासी पठानपुरा, 50 वर्षीय हरि कुमार निवासी पठानपुरा, 42 वर्षीय अमित परिहार निवासी मझगवां, 40 वर्षीय रामदास निवासी पठानपुरा (राठ) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को राठ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां इलाज के दौरान तीन की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया है।

वहीं, गुरुवार सुबह घटना की जानकारी होने के बाद मोहम्मद अफताफ सुरक्षा अधिकारी, सह सुरक्षा अधिकारी कृष्ण प्रमोद मिश्रा ने जरिया थाना में जानकारी दी।

'