Today Breaking News

प्रयागराज-बलिया समेत 3 ट्रेनें एक सप्ताह तक निरस्त रहेंगी, 6 ट्रेनों का रूट डायवर्जन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. आज 24 जुलाई से विभूति एक्सप्रेस प्रयागराज नहीं आएगी। वाराणसी से यह प्रयागराज रामबाग के बीच 30 जुलाई तक निरस्त रहेगी। यही ट्रेन वापसी में 25 जुलाई से 31 जुलाई के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह प्रयागराज से वाराणसी व बलिया रूट पर जाने जाने वाले यात्रियों के लिए भी दिक्कत होगी, क्योंकि इस रूट पर चलने वाले कुछ ट्रेनाें को निरस्त किया गया है। हंडिया खास से सैदाबाद और रामनाथपुर रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते बनारस-प्रयागराज रामबाग रूट पर चलने वाली चार ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों का रहेगा रूट डायवर्जन

रेलवे की ओर से बताया गया है छह ट्रेनें प्रयागराज-रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई बनारस के रूट से चलेंगी।

22436 और 22435 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 24, 26, 27, 29 और 30 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

12562 नई दिल्ली –जयनगर एक्सप्रेस 25 जुलाई से 30 जुलाई को अपने निश्चित मार्ग प्रयागराज- ज्ञानपुर रोड-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते संचालित होंगी|

22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस 27 जुलाई को अपने निश्चित मार्ग बनारस - ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया लोहता-जंघई -प्रयागराज के रास्ते संचालित होंगी |

12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई को अपने निश्चित मार्ग वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते संचालित होंगी |

15268 लोकमान्य तिलक (ट.)-रक्सौल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 25 जुलाई को अपने निश्चित मार्ग वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते संचालित होंगी।

01052 मऊ-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30 जुलाई को अपने निश्चित मार्ग वाराणसी- ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलेगी।

'