अधिक करवाएगा अनुज का एक्सीडेंट, इस ट्विस्ट के बाद शाह हाउस पहुंचेगी अनुपमा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा सीरियल टीआरपी चार्ट में टॉप पर जगह बनाए हुए है। इसको इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स लगातार कहानी में ट्विस्ट्स लाते रहते हैं। रीसेंट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा का नाता अनुज शाह परिवार से तुड़वा देता है। पाखी की बदतमीजी के बाद अनुज और वनराज भी भिड़ जाता हैं। अनुपमा यह सब देखकर घबरा जाती है। प्रोमो में दिखाया जा चुका है कि अनुपमा पर एक और मुसीबत का पहाड़ टूटने वाला है। अनुज पैरालाइज हो जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अनुज की इस हालत के पीछे अधिक का हाथ है।
अधिक करेगा साजिश
अनुपमा का दुखों और मुसीबतों से पुराना नाता है। रीसेंट ट्रैक में बेटी पाखी के कड़वे शब्दों से अनुपमा हर्ट हो जाती है। इसके बाद अनुज उसका शाह परिवार से नाता तुड़वा देता है। अब सीरियल एक्सप्रेस की रिपोर्टर की मानें तो अधिक अनुज की कार का एक्सीडेंट करवा देगा। इसके बाद अनुज पैरालाइज होगा और अनुपमा उसकी देखभाल के साथ बिजनस संभालेगी। अनुज के बीमार होने पर ट्रैक अनुपमा और वनराज के बीच ही चलेगा।
कैसे पहुंचेगी अनुपमा शाह हाउस?
अनुपमा ने घर से जाते वक्त वनराज से कहा था कि कान्हा जी उसको हाथ पकड़कर घर पर ला सकते हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा की शाह हाउस में ड्रामैटिक वापसी होगी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंजल की मौत होगी और वह मरने से पहले अनुपमा से वादा लेगी कि वह उसके बच्चे की देखभाल करे। क्योंकि किंजल की मौत की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा बड़ी बिजनसवुमन बनकर शाह फैमिली के बर्बाद कर देगी। सीरियल में आगे क्या होगा जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।