महिला पीआरडी को थाना प्रभारी ने पीटा, झाड़ू-पोछा, बर्तन धुलवाने का लगाया आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में थाना प्रभारी द्वारा महिला पीआरडी की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना जिले के महिला थाना की है. जहां जिले के महिला थाना पर तैनात महिला प्रभारी ने ड्यूटी के लिए आमद कराने आई महिला पीआरडी की पिटाई कर दी, जिसमें महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है. पीड़िता के साथ में काम कर रही साथियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोपपूरे मामले को लेकर पीड़िता रीता पासवान ने महिला थाना प्रभारी मीरा चौहान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने बताया कि महिला थाना प्रभारी पीआरडी के लोगों से घर के काम करवाती है. पीड़िता ने कहा कि थाना प्रभारी उन लोगों से झाड़ू पोछा, बर्तन धुलवाना और अन्य तरह के घरेलू काम करवाती हैं.
पीड़िता को जिला अस्पताल लाने वाली पीआरडी महिला गुड़िया देवी ने कहा कि सारा मामला छुट्टी को लेकर था, जिसमें महिला थाना प्रभारी मीरा चौहान ने पीआरडी महिला रीता पासवान के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा- जांच कराएंगे
पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच हो रही है. सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों की भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीओ सदर द्वारा जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी.