Today Breaking News

चोरी की बुलेट चला रही थी पुलिस, बाइक नहीं लौटाई तो पीड़ित ने कहा - पुलिस के‍ खिलाफ जाऊंगा अदालत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले के चर्चित बुलेट चोरी के मामले में दागदार हुई खाकी वर्दी की भूमिका लगातार संदिग्‍ध बनी हुई है। सप्‍ताह भर बीत गए लेकिन मालिक को अभी तक बाइक पुलिस ने नहीं सौंपी है। बदनामी का दाग लिए पुलिस की इस हरकत से आजिज बाइक मालिक ने अदालत का रुख करने की बात कही है। वहीं चोरी की बुलेट पर नरही पुलिस प्रकरण में बंद मुकदमे को दोबारा खोलने के साथ ही सिपाही की भूमिका की जांच करने जा रही है। 

इंदरपुर में जनवरी 2021 में नगरा थाना क्षेत्र के पालचंद्रहा से चोरी गयी बुलेट बाइक पर चौदह अगस्त 2022 को जूलूस के दौरान नरहीं पुलिस के घुमने प्रकरण मे नगरा पुलिस सक्रिय हो गयी है। बुलेट चोरी के दर्ज मुकदमे की नए सिरे से जांच होगीं साथ ही नरहीं थाने के सिपाही के पास बुलेट कैसे पहुंची इस प्रकरण पर पुलिस संवेदनशील है। अंदर ही अंदर पुलिस चोरी गए बुलेट की सुराग का पता लगा ली है।

जनवरी 2021 मे पालचंद्रहा से ओमप्रकाश यादव की बुलेट चोरी हो गयी थी जो अठ्ठारह महीने बाद नरहीं थाने की पुलिस के पास मिली जिसको लेकर कठघरे में बलिया पुलिस आ गयी है। इधर बुलेट अब नगरा थाना मे खड़ी है।जिसे लेने के लिए वाहन स्वामी थाने का चक्कर लगा रहे हैं। पर सभी वैध कागजात के बाद भी बुलेट नहीं दी जा सकी है। इधर चोरी के बुलेट रखे नरहीं थाने के सिपाही अमरेन्द्र राय को निलंबित कर पुलिस मौन साधे हुए है।

सिपाही के पास बुलेट कैसे पहूंची बड़ा सवाल है। वहीं आमजन के बीच चर्चा है कि नरहीं थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर चट्टी के पास वाहन चेकिंग के दौरान बिन कागजात के एक युवक के पास बुलेट मिली थी जिसे नरही थाने पर सीज न करके नरही थाना पुलिस ही चलाने लगी। यह पुलिसिंग पर बड़ा सवाल है। इधर, वाहन स्वामी ओमप्रकाश यादव अब बुलेट के लिए कोर्ट की शरण मे हैं। पुलिस के उच्चाधिकारी सिर्फ जांच की बात कहकर कर्तव्यों को पूर्ण कर ले रहे हैं।

सीओ रसड़ा शिवनारायण वैश्य ने कहा कि बुलेट प्रकरण मे पुलिस जांच चल रही है।सिपाही के पास बुलेट कैसे पहूंची इसकी जांच हो रही है। जल्द ही सब कुछ स्पष्ट होगा। मुकदमे की पुनः जांच के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली जाएगी। बुलेट स्वामी ओमप्रकाश यादव का कहना है कि कागजात होने के बाद भी बुलेट नगरा पुलिस नहीं दे रही है। अब बुलेट प्राप्ति और नरही थाने के सिपाही और दारोगा के विरूद्ध कार्यवाई के लिए न्यायालय से गुहार लगायी जाएगी।

 
 '