Today Breaking News

गाजीपुर में आधार से वोटरकार्ड जोड़ने के अभियान का आगाज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को पीजी कालेज के सभाकक्ष में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर से लिंक किए जाने के कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओ को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने में शामिल होने पर धन्यवाद दिया।

डीएम ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की निर्वाचन प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्रो के मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके मजबूत विश्वास की सराहना की। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक/युवतियों को मतदाता सूची में शामिल रहकर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान एक वर्ष में 4 बार होगा। 1 जरवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है। इसमें नाम जोड़े जाने, संसोधन एवं नए नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा। ऑनलाइन रूप से ईआरओ नेट, गरूणा, एनवीएसपी, वीएचए एवं पर किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि एकत्रीकरण को 7 अगस्त और 21 अगस्त रविवार को विशेष कैम्प आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, कपिल देव राम, एडीआईओ राकेश कुमार उपस्थित रहे।

खामियां खत्म होने के साथ मिलेगी सहूलियत: एसडीएम

इशोपुर के रामकरन महाविद्यालय में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सैदपुर ओमप्रकाश गुप्ता ने नए मतदाताओं को लोकतंत्र में सार्थक सहभागिता के लिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने एक अगस्त से महा अभियान चला रहा है, जिसमें सभी वोटर कार्ड आधार से लिंक कर दिए जाएंगे। वोटर लिस्ट के आधार से लिंक होते ही वोटर लिस्ट त्रुटिहीन और कई विसंगतियों से मुक्त हो जाएगी। एसडीएम ने कहा कि एक से अधिक स्थानों के वोटर एक ही जगह के मतदाता होंगे।

मतदाताओं को आधार कार्ड से जोड़ने की अपील

शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय मुहम्मदाबाद में सोमवार को उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने अभियान का आगाज किया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं से अपने आधार कार्ड को मतदाता सूची से जुड़ने की अपील की। बताया कि इसी क्रम में सरकार द्वारा 7 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतदाता सूची को आधार से जोड़ने का कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 
 '