Today Breaking News

असांव-विसुनपुरा मार्ग की हालत दयनीय, बीस सालों से नहीं हुई मरम्मत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र में पड़ने वाले गावों के संपर्क मार्गों की हालत दयनीय है। प्रशासनिक अनदेखी के चलते ये सड़कें जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। सड़कों पर जगह जगह गड्ढे पड़े हैं। गड्ढों में गिरकर आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं।

बीस साल पहले हुआ था निर्माण

ग्रामीणों ने बताया कि असांव से विसुनपुरा तक करीब तीन किमी. की सड़क है। इस सड़क का निर्माण बीस साल पहले लाखों की लागत से कराया गया था। आज तक इसका मरम्मत नहीं हुआ। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मार्ग जगह जगह जगह से गड्ढे और कीचड़ में तब्दील हो गया है। सड़क के टूटने से बने गड्ढों के कारण लोगों का गुजरना तक दूभर हो गया है। दोपहिया वाहन चालक तो कई बार मार्ग पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

जल्द ही कराया जाएगा मरम्मत

बताया कि रात के समय में सड़क पर अंधेरा रहने के कारण और भी ज्यादा परेशानी होती है। लोगों ने इस मार्ग की मरम्मत करने की मांग की है। ताकि गुजरने में आसानी हो सके। इस मार्ग से आधा दर्जन गांव जुड़े हैं। जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता रहता है। प्रांतीय खंड के एक्सीयन राधाकृष्ण कमल ने बताया कि सड़क के खराब होने की स्थिति की जानकारी है। जल्द ही मार्ग का मरम्मत कराया जाएगा।

 
 '