गाजीपुर के दो घाटों पर डीएम ने देखा गंगा का जलस्तर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आने वाली बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने के लिए रविवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गोलाघाट व स्टीमर घाट से गंगा का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर पिछले दिनों लगातार बढ़ाव पर था, परंतु अब स्थिर होने पर 59.7 मीटर पर दर्ज किया गया है।
61.550 मीटर गंगा जलस्तर होने पर बाढ़ की चेतावनी प्वाइंट शुरू होता है, अभी जनपद में बाढ़ की स्थिति नहीं है। आने वाले 24 घंटों में गंगा नदी का जलस्तर की स्थिति या तो स्थिर रहेगी या फिर घट सकती है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा लगातार इस पर निगाह रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।
बारिश के दिनों में गंगा के जल स्तर में बढ़ाव होने के कारण जनपद में बाढ़ की समस्या आ जाती है। गंगा नदी में बाढ़ आने से गंगा की सहायक नदिया भी इससे प्रभावित होती हैं तथा नदियों का भी जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे जनपद के लगभग 100 गांव बाढ़ की चपेट में आज जाते हैं, जिससे वहां का जन-जीवन प्रभावित होता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार अभिषेक राय, आपदा विशेषज्ञ अशोक राय, अधिशाषी अभियंता सिचाई विभाग, ईओ नगर पालिका लालचंद सरोज आदि उपस्थित रहे।