Today Breaking News

करीमुद्दीनपुर-युसूफपुर नवनिर्मित रेलखंड पर 100 किमी की रफ्तार से दौड़ी सीआरएस एक्सप्रेस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत करीमुद्दीनपुर-युसूफपुर (14 किमी.) रेल खण्ड का दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के उपरांत मोहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल द्वारा रविवार को इस विद्युतीकरण और नवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में रेल संरक्षा आयुक्त ने सीआरएस स्पेशल ट्रेन से करीमुद्दीनपुर से यूसूफपुर तक नई लाइन पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रॉयल सफल रहा।

रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान रविवार को स्पेशल ट्रेन से यूसुफपुर स्टेशन पहुँचे। रेलवे स्टेशन पर इंस्टाल किए गए नए उपकरणों का गहन निरीक्षण उन्होंने किया। इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,इंटरलॉकिंग,विडीयू पैनल, ब्लाक यन्त्र, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशनपैनल, रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, इमरजेंसी कैंसिलेशन वीडर काउंटर,प्लेटफार्म, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल,बर्थिंग ट्रैक,ओवर हेड ट्रैक्शन,सिगनल ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, पॉइंट्स नम्बर 207 B की टंग एवं स्विच रेल,यार्ड के समपार फाटक आदि की का तय मानक के अनुरूप सेफ्टी ट्रायल किया।

निरीक्षण के दौरान परखीं बारीकियां

अपने निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने यूसुफपुर -करीमुद्दीनपुर ब्लॉक खण्ड पर लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊँचाई , मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊँचाई, कर्वेचर और पुल-पुलियाओं का सेफ्टी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक और हाइट गेजों के इंस्टाल होना निश्चित किया। इसके साथ ही उन्होंने युसूफपुर-ढोंढाडीह रेल खण्ड के बीच कई नए निर्माण कार्यो का अलग-अलग मानक के अनुरूप जांच की.

 
 '