एक दूसरे को बचाने में गंगा में डूबे तीन युवक, तलाश में जुटे गोताखोर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डूबते को बचाने गए तीन युवक गंगा में डूब गए। यह घटना गाजीपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पोस्ता घाट की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश में जुटी हुई है। तीनों युवक मऊ जनपद के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक शिवसागर सिंह का दाह संस्कार करने गांव के लोग गाजीपुर श्मशान घाट पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद पोस्ता घाट पर लोग स्नान करने पहुंचे।
नशे में तैर रहा था युवक
बताया जा रहा है कि इसी दौरान नशे में धुत एक स्थानीय युवक तैर रहा था और अचानक चिल्लाने लगा। उसे बचाने के लिए अंतिम संस्कार करने आए लोगों में शामिल विशाल सिंह (21), आकाश सिंह (18) और नितिन सिंह (18) एक के बाद एक गंगा में कूद पड़े और एक दूसरे को बचाते बचाते डूब गए।
सीओ सिटी ने दी जानकारी
सीओ सिटी ने बताया कि मऊ जनपद से कुछ लोग शव लेकर अंतिम संस्कार करने गाजीपुर श्मशान घाट आए थे। वहां अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान कर रहे थे। तभी एक स्थानीय नशे में धुत युवक तैर रहा था और खुद को डूबता हुआ बताते हुए चिल्लाने लगा।
बचाने गए तीन युवक डूबे
जिसको बचाने के लिए यह तीनों युवक बारी बारी गंगा में कूद गए और एक दूसरे को बचाने में डूब गए। फिलहाल तीनों की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है। वही युवकों के साथ आए लोगों में इस घटना से कोहराम मच गया है। गंगा में डूबे तीनों युवक मऊ जनपद के एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।