Today Breaking News

हैंड ग्रेनेड मामले के तीन फरार बदमाश गिरफ्तार, STF ने बीते दिनों 6 को किया था गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा थाना पुलिस ने 20-20 हजार रुपए के इनामियां तीन वांछित बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह तीनों शातिर बीते दिनों एसटीएफ द्वारा हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए 6 बदमाशों के फरार साथी हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बासूचक हाल्ट से अरविन्द राजभर, बृजभान उर्फ बृजभार निषाद और रोहित निषाद को गिरफ्तार किया गया है। बीते 23 जुलाई को एसटीएफ लखनऊ द्वारा करण्डा थाने में धारा 7/25 आयुध अधिनियम में कुल 09 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें से एसटीएफ लखनऊ के द्वारा 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से फैक्ट्री मेड 02 हैण्ड ग्रेनेड बरामद हुए थे।

तीनों फरार आरोपियों पर बीस-बीस हजार का इनाम किया गया था घोषित

वहीं शेष 03 अभियुक्त अरविन्द राजभर, बृजभान उर्फ बृजभार निषाद और रोहित निषाद वांछित थे। जिन पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा 20000-20000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। करंडा थाना पुलिस तीनों फरार अपराधियों की खोजबीन में जुटी थी। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि तीनों बदमाश बासूचक रेलवे हाल्ट स्टेशन पर मौजूद है। कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए तीनों को धर दबोचा।

हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह समेत 6 बदमाशों पहले किया जा चुका है गिरफ्तार

आपको बता दें कि STF ने 23 जुलाई को गाजीपुर से हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह समेत 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड, 6 मोबाइल और 1 हजार भी बरामद किया। आरोपी ग्रेनेड को चेन्नई से बेचने के लिए ले आए थे। शनिवार को सभी आरोपी इसे बेचने के लिए गंगा के किनारे एकत्रित हुए थे। इस दौरान STF ने छापा मारकर सभी को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें, विनय सिंह 2019 हुई जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल था। पकड़े गए 6 बदमाशों की पहचान विनय सिंह, महेश राजभर ,नवीन पासवान , अभिषेक सिंह, रोहन राजभर और मनीष सिंह के रुप में हुई थी। मनीष सिंह नंद गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बाकि करंडा थाने क्षेत्र के रहने वाले हैं।

'