इस सीन के चलते ट्रोल हुआ शो, ट्रोल्स ने बताया 'एडल्ट कॉन्टेंट'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. नील भट्ट, आयेशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर टीवी शो Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की कहानी में लगातार नए उतार चढ़ाव आ रहे हैं। शो की कहानी अभी विराट और सई के बच्चे की सरोगेट मां बनने वाली पाखी के इर्द गिर्द घूम रही है। हालिया एपिसोड में हमने देखा कि किस तरह विराट पाखी को लेकर आइसक्रीम डेट पर जाता है और अपनी पत्नी सई को अकेले छोड़ देता है।
एक सीक्वेंस की वजह से ट्रोल हुआ शो
देवर-भाभी के रिश्ते की इस ट्यूनिंग को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आए। ट्विटर पर ढेरों यूजर्स ने शो के इस सीक्वेंस पर निशाना साधा और मेकर्स को ट्रोल किया। कई यूजर्स ने जहां इस प्लॉट को अजीब और गलत बताया तो वहीं कुछ यूजर्स ने इस एडल्ट कॉन्टेंट की तरफ बढ़ रही कहानी करारा दे दिया है।
That’s why I say this is porn movie going on bhabhi lusting devar n devar fulfilling her wishes ignoring wife. @neilbhatt4 @sidd_vankar @StarPlus u guys deserve place in hell for showing such adult content #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin only thing left is bhabhi devar sleeping tgether https://t.co/3WPubvBGv3
— SA (@SwatiAgrawal26) August 1, 2022
To satisfy bhabhi's demands, first take her to an icecream date, allow bhabhi to spit venom against your wife, then to cover up this, bring icecream for the wife...poor girl, falling for these cheap tricks.#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin https://t.co/xJhYCMRjt4
— MayuriReddy (@MayuriReddyE) August 1, 2022
This is the ugliest scene you can see. How can you do such a scene? How can you put Sai in the back and Bakhi in front of Wirat? How did he not care about Sai's feelings? what is that shit @StarPlus #GhumHaiKisikeyPyaarMeiin
— mera_💕💕 (@mera_sairat) August 1, 2022
Pakhi 🤮🤮🤮🤮🤮
Shame on you 🤮🤮😡😡@StarPlus pic.twitter.com/kpPdYkr01t
She knows he is DUMB
— Love Life ♥️✨ (@Shivikaislove) August 1, 2022
So she will make him roam around her with her tactics.
HE KNOWS HER INTENTIONS VERY WELL. he is saying
You can consider me as Ache dost 😂
But still dont wanna miss a chance to be alone with her ☺️#GhumHaiKisikeyPyaarMeiin pic.twitter.com/9tgsvtzsPj
ट्रोल्स ने बताया इसे घटिया कॉन्टेंट
ढेरों यूजर्स ने गुस्से में ट्वीट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये सबसे घटिया कॉन्टेंट है जो आप देख सकते हैं। आप इस तरह का सीन कैसे शूट कर सकते हैं। आप सई को विराट के पीछे और पाखी को उसके आगे कैसे रख सकते हैं। कैसे उसे सई की फीलिंग्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है? ये क्या घटियापन चला रहे हैं Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की कहानी में?
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है शो
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वो (पाखी) अच्छी तरह जानती है कि वो (विराट) डंब है। इसीलिए वो अपने हथकंडों से उसे अपने इर्द-गिर्द घुमा रही है। उसे (पाखी को) उसकी (विराट के) इरादे अच्छी तरह पता हैं और वो पाखी से कह रहा है कि तुम मुझे अपने अच्छे दोस्त की तरह समझो। फिर भी वो उसके साथ अकेले वक्त बिताने का मौका नहीं चूकना चाहता।